Vistors&HitCounter
Latest News & Updates
Our Running Projects
  • For Woman
    With the rise in crimes against women in India, there is a need to create action, advocacy, empowerment and awareness in the society...
  • For All
    Vedic Upchar Kendra, A project of WHOPWS in Hisua, Nawada Bihar for woman, handicapped, orphan and poor people. Vedic Upchar Kendra- Hisua is running...
  • For Handicapped
    It works alongside people with disabilities, whatever the context, offering them assistance and supporting them in their efforts to become self-reliant...
  • For Poors
    To promote efficient and effective giving that provides greater opportunities to the poor and liberate them from the entanglements of poverty in India...
  • For Orphans
    To provide hard-working men and women with economic and spiritual resources that unleash their capacities and liberate them from the entanglements of poverty and orphans...

Our Project/Activity

VUK-Logo
A project of WHOPWS in Hisua, Nawada Bihar for all people.

A project of WHOPWS in Hisua with name of Vedic Upchar Kendra Hisua, Nawada Bihar for woman, handicapped, orphan and poor people. for more information please visit www.vedicupcharkendra.com

Nawada Mahotsav-2017

नवादा महोतसव २०१७ - ११ से १५ फ़रवरी २०१७ को हिसुआ मे मनाया जाएगा।
इसका मुख्य ऊदेशय है लोगो मे विना दवाई के निरोग कैसे रहे इसके लिए पाँच दिनों तक " वैदिक ऊपचार केन्द्र - हिसुआ नवादा" मे लगाया जाएगा। वैदिक ऊपचार केन्द्र WHOPWS.ORG के अनडर काम करेगा। मुख्य इवेंट्स और इवेंट्स हाईलाइट -
११-१२ फ़रवरी (१०-१ वजे ) टैलेंट सर्च और शिक्षा अवेयरनेस ( ऊमर सीमा - २५ वर्ष)

१२ फ़रवरी - वैदिक ऊपचार केन्द्र हिसुआ का ऊदधाटन

११-१३ फ़रवरी - योगोंथेरेपी ( सुवह - 6 वजे से ९वजे )

११-१५ फ़रवरी - सपेशलाईज डाईवीटीज कैंप ५ दिनों के लिए - यहाँ नयूरोथेरेपी से डाईवीटीज के रोगियो का ईलाज किया जाएगा।

११-१५ फ़रवरी - जोड़ो के दरद को नयूरोथेरेपी से ऊपचार किया जाएगा

लोकेशन - हाई स्कूल हिसुआ, वैदिक ऊपचार केन्द्र हिसुआ, प्रोजेक्ट स्कूल हिसुआ।
रजिसटरेशन के लिए सम्पर्क करें -
Dharmendra Jee: +91 9534316501
Pankaj Jee: +91 9931220287

image
Nawada Mahotsav-2016
नवादा महोत्सव-2016 के मुख्य अतिथि/वक्ता (Speaker or Chief Guest of Nawada Mahotsav-2016)

Ajit Kumar
Ajit Kumar

Ajit Kumar is working in DRDO and he has done engineering degree from IIT.
He will come and talk about career orientation to our students in Hisua during our program

Ajay Gandhi
Ajay Gandhi

अजय गांधी जी के नयुरोथेरेपी को ज़रूर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहूचाए क्योंकि खवर ए है कि कैसा भी दर्द हो वह मात्र 6 सेकेनड के थेरेपी से दुर हो सकता है ।http://neurotherapyclinics.com/about_us.htm 

Dr. Shailendra
Dr Shailendar

Dr Shailendar will be speaker of arts and also Incharge of medical camp

Satyawan Sastri
Satywan Shashtri

Satywan Shashtri jee will be Incharge of yoga

Jyoti
Jyoti

Jyoti Jee will work locally in Nawada for girl and woman

Arpana
Aparna Sinha

Aparna Sinha will be the speaker for fashion and arts and also judge for talent search

नवादा महोत्सव २०१६ सकेडयुल ।
अजय गांधी जी के नयुरोथेरेपी को ज़रूर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहूचाए क्योंकि खवर ए है कि कैसा भी दर्द हो वह मात्र 6 सेकेनड के थेरेपी से दुर हो सकता है । http://neurotherapyclinics.com/about_us.htm

पुरा प्रोग्राम का सकेडयुल इस प्रकार से है ।

१- योगा और नयूरोथेरेपी रोज़ सुवह १-२-३अप्रैल को हिसुआ इंटर स्कूल के प्रांगण में होगा । दिन में हिसुआ इंटर स्कूल के एक हाल में योग चिकित्सा और डा लाजपतराय के टीम के द्वार नयूरोथेरेपी से किसी भी तरह के दर्द का उपचार किया जाएगा । श्री सत्यवान शास्त्री जी ( पतंजलि ) और अजय गांधी जी ( LNJT Chandigarh) से आ रहे है । आप करीपया कर लोगों को आने के लिए वोले और अपना इलाज मुफ़्त में करवाए ।

२- शिक्षा सेमिनार और टैलेंट सर्च के अभियान में योगदान दे ।

१ अप्रैल (१ वजे से ५ वजे) - इंजिनीयरींग, MBA, MCA के सरकारी और प्राइवेट पढ़ाइ, तैयारी कैसे करे , नौकरी के कया सकोप है आदि विसयों पर चर्चा होगी । वचचे और पैरेंटस, स्कूल के लोग अपने वचचो को आने के लिए भेजे । इसके स्पीकर अजीत जी होंगे जो IIT से पासआऊट हैं और भारत सरकार मे DRDO में काम कर रहे है । आकर लाभ ज़रूर उठाए ।

२ अप्रैल (१-५ वजे) - मेडिकल (MBBS), पैरा मेडिकल, नरसींग और अन्य पढ़ाइ जैसे के सरकारी और प्राइवेट पढ़ाइ, तैयारी कैसे करे , नौकरी के कया सकोप है आदि विसयों पर चर्चा होगी । वचचे और पैरेंटस, स्कूल के लोग अपने वचचो को आने के लिए भेजे ।

3 अप्रैल - ११ से ५वजे - बिहार टैलेंट सर्च प्रोग्राम होगा जिसमें १०-१५ स्कूल के वचचे अपना नामांकन करवा सकते है । हरेक स्कूल को ३०-४० मिनट दिया जाएगा जिसमें वचचे अपना हुनर दिखाने का मौक़ा दिया जाएगा ।

इसमें से 1st, 2nd और 3rd स्थान का चुनाव किया जाएगा जिसे www.whopws.org के तरफ़ से प्रोत्साहन अवार्ड भी दिया जाएगा ।

Yog Chikitsa Shivir-2015 By Ygacharya Satywan Shashtri

Yoga Guru Mr. Satyawan Sashtri" from Haridwar will be there at Hisua on 3,4,5 Jul for yoga Sivir. This will take place every morning 5am to 8am. Yogacharya has worked and learned from Ramdev baba. Please come and utilize the expertise of baba Ramdev Sahyogee Mr. Satyawan Sashtri. We have started my social service under our NGO "WHOPWS" to place where I grown up and started my first professional education. Hisua and Hisua high school is very close to my heart where I did my Matriculation in 1986. I am committed to develop my place with world class amenities if I'll get right opportunity. Politicians has not done any progress there as there are no medical facility, no ambulance to travel Better hospital, not recognized hospital where you can get treatment, no proper professional school, no industry... Every citizen has right to do well including farmers who has no source of irrigation.

image
गाँव के रहनेवाले किसानों को फ़सल के लिए जागरूक करना।

गाँव के रहनेवाले किसानों को फ़सल के लिए जागरूक करना। धान, गेहूँ, दलहन के आलावे वैसे बसतुऔ के उत्पादन पर ध्यान दिलाना जिसकी माँग भारत और विदेशों मे ज़्यादा है। अपने स्टेट या देश से दूसरे स्टेट या देश मे की जानेवाली एक्सपोर्ट्स वाली वस्तुओं पर भी ध्यान दिलाना। सिंचाइ के लिए सपरींकलरस जैसे साधन के प्रति जागरूक करना।

हेल्थ स्क्रीनिंग के महत्व को समझाना

हेल्थ स्क्रीनिंग के महत्व को समझाना और उचित ख़र्च पर जनता को ऊपलवध कराना। यह जागरूकता बिहार मे बहुत कम है और लोग जव तक बीमारी जैसे मधुमेह, कैंसर, टीवी, दमा, एलर्जी से होनेवाले रोग, दिल के मरीज़ आदि का शिकार नही हो जाते वो डाक्टर के पास नही जाते है। हमलोग हेल्थ स्क्रीनिंग के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे है जिससे लोग ओपन ख़तरनाक रोगों के शिकार होने से बच पा रहे है। योगा प्रोग्राम गाँव और शहर मे चल रहा है जिससे हर तबके के लोग अपने आपको चुस्त -दुरुस्त रख सके।

स्वास्थ्य, शिक्षा, जागरूकता, मेडिकल या नरसिंग स्कूल, होसपीटल का निर्माण

स्वास्थ्य, शिक्षा, जागरूकता, मेडिकल या नरसिंग स्कूल, होसपीटल का निर्माण - इन योजना पर काम करना जिससे न्यूनतम आवश्यकता के लिए जनता को एक सस्ते क़ीमत पर ग़रीबों को मुहैया करने को प्रयास। यह भारत जैसे विशाल देश के लिए बहुत ही अहम मुद्दा है और सरकार के अलावा NGO का अहम रोल है। हमारी जनता गाँवों में रहती है और ब्लाक / ज़िला स्तर पर ग़रीबों के लिए एक अच्छा टेकनीकल स्कूल, होसपीटल एक रिजेनेवल क़ीमत पर मीलें तो इससे जनता को काफ़ी फ़ायदा होगा।

आर्थिक मदद के लिए सवावलंवी होना

हमलोग कोर कमेटी वनाने के लिए जनता को वताते है और कैसे हर महीने कुछ कुछ वचत कर सकते है। यह कमेटी १०-१५ लोगों का होता है और हरेक महीने एक निश्चित पैसे जमा करना होता है हर सदस्य को। किसी सदस्य को अगर ज़रूरत पड़ जाते है पैसे का तो वो कमेटी से पैसे ले सकते है एक नियमानुसार। इस तरह से कोइ भी सदस्य किसी भी महीने मे एक बड़ी राशी लेकर अपने काम कर सकते है। इससे ब्याज पर लोन लेने से जनता बचती है और एक भाइचारा के तर्ज़ पर मदद भी हो जाता है और साथ ही साथ एक राशी ऊपलवध रहती है इमर्जेंसी के लिए।

जनता और सरकार के बीच संवाद

हमलोग एक डिजीटल सिस्टम प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है जिसके द्वारा जनता अपनी समस्या या कमेंट हमारी पोर्टल वेबसाइट के द्वारा सरकार के रेशपांसीवल प्रतिनिधि तक पहुँचा सकती है। यह व्यवस्था के होने से जनता और सरकार के विच दूरी घटेगी और जनता का भरोसा सरकार पर बढ़ेगा। यह एक अच्छा क़दम है और इसपर हर पार्टी के स्टेट और केन्द्र सरकार को मिलकर काम करने की ज़रूरत पड़ेगी। इससे जनता के विकास के प्रति सरकार की एकांटवीलीटी का प्रमाण मिलेगा और चुनाव मे इसका ख़ासा असर देखने को मिल सकता है। साथ ही साथ देश के विकास के लिए जन-जन का भागीदारी मिलने से सरकार को विकास के कार्य के लिए उचित फ़ैसले लेने मे आसानी होगी।

Go On Top