नवादा महोत्सव २०१६ सकेडयुल ।
अजय गांधी जी के नयुरोथेरेपी को ज़रूर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहूचाए क्योंकि खवर ए है कि कैसा भी दर्द हो वह मात्र 6 सेकेनड के थेरेपी से दुर हो सकता है । http://neurotherapyclinics.com/about_us.htm
पुरा प्रोग्राम का सकेडयुल इस प्रकार से है ।
१- योगा और नयूरोथेरेपी रोज़ सुवह १-२-३अप्रैल को हिसुआ इंटर स्कूल के प्रांगण में होगा । दिन में हिसुआ इंटर स्कूल के एक हाल में योग चिकित्सा और डा लाजपतराय के टीम के द्वार नयूरोथेरेपी से किसी भी तरह के दर्द का उपचार किया जाएगा । श्री सत्यवान शास्त्री जी ( पतंजलि ) और अजय गांधी जी ( LNJT Chandigarh) से आ रहे है । आप करीपया कर लोगों को आने के लिए वोले और अपना इलाज मुफ़्त में करवाए ।
२- शिक्षा सेमिनार और टैलेंट सर्च के अभियान में योगदान दे ।
१ अप्रैल (१ वजे से ५ वजे) - इंजिनीयरींग, MBA, MCA के सरकारी और प्राइवेट पढ़ाइ, तैयारी कैसे करे , नौकरी के कया सकोप है आदि विसयों पर चर्चा होगी । वचचे और पैरेंटस, स्कूल के लोग अपने वचचो को आने के लिए भेजे ।
इसके स्पीकर अजीत जी होंगे जो IIT से पासआऊट हैं और भारत सरकार मे DRDO में काम कर रहे है । आकर लाभ ज़रूर उठाए ।
२ अप्रैल (१-५ वजे) - मेडिकल (MBBS), पैरा मेडिकल, नरसींग और अन्य पढ़ाइ जैसे के सरकारी और प्राइवेट पढ़ाइ, तैयारी कैसे करे , नौकरी के कया सकोप है आदि विसयों पर चर्चा होगी । वचचे और पैरेंटस, स्कूल के लोग अपने वचचो को आने के लिए भेजे ।
3 अप्रैल - ११ से ५वजे - बिहार टैलेंट सर्च प्रोग्राम होगा जिसमें १०-१५ स्कूल के वचचे अपना नामांकन करवा सकते है । हरेक स्कूल को ३०-४० मिनट दिया जाएगा जिसमें वचचे अपना हुनर दिखाने का मौक़ा दिया जाएगा ।
इसमें से 1st, 2nd और 3rd स्थान का चुनाव किया जाएगा जिसे www.whopws.org के तरफ़ से प्रोत्साहन अवार्ड भी दिया जाएगा ।