Vistors&HitCounter
Latest News & Updates
Our Running Projects
  • For Woman
    With the rise in crimes against women in India, there is a need to create action, advocacy, empowerment and awareness in the society...
  • For All
    Vedic Upchar Kendra, A project of WHOPWS in Hisua, Nawada Bihar for woman, handicapped, orphan and poor people. Vedic Upchar Kendra- Hisua is running...
  • For Handicapped
    It works alongside people with disabilities, whatever the context, offering them assistance and supporting them in their efforts to become self-reliant...
  • For Poors
    To promote efficient and effective giving that provides greater opportunities to the poor and liberate them from the entanglements of poverty in India...
  • For Orphans
    To provide hard-working men and women with economic and spiritual resources that unleash their capacities and liberate them from the entanglements of poverty and orphans...

NEUROTHERAPY


न्यूरोथैरेपी क्या है ?
न्यूरोथैरेपी लगभग 1200 वर्षो पुराना विज्ञान है। इसको डा0 लाजपत राय मेहरा ने शरीर क्रिया विज्ञान से जोड़कर नया रूप दिया है जो एक वैकेल्पिक चिकित्सा पद्वति बन गई है। न्यूरोथैरेपी प्राकृतिक चिकित्सा की थेरेपी है जो हड्डियों, जोड़ो, मांसपेशियों, रक्त एवं लसिका तंत्र एवं नाड़ी तंत्र पर काम करती है यह शरीर के विभिन्न निष्क्रिय अंगो की सक्रियता बढाने में सहायक है। न्यूरोपैथी, मर्मविज्ञान, एक्युप्रैशर एवं प्रैशर थैरेपी को जोड़कर एक ऐसी थैरेपी तैयार की जिसमें रोगी के शरीर के विभिन्न हिस्सों में निश्चित सेकेण्ड तक पै्रशर देने पर डिजनरेटेड सैल (मृत कोशिकाएं) शरीर से बाहर हो जाती है, और रोग प्रभावित हिस्सें में रक्त का संचरण बढ जाता हैं जिससे पुनरनिर्माण (रिकवरी) की प्रक्रिया में सुघार होता हैं। इस थैरेपी के माघ्यम से अनेक लोगों को असाघ्य रोगों से छुटकारा दिया हैं और वे नवजीवन जी रहे है। कई ऐसे लोग जो वर्षों से बैड पर थे, इस न्युरोथैरेपी से इलाज पाकर आज स्वस्थ होकर अपना दैनिक कार्य स्वयं कर रहे है। न्युरोथैरेपी बिना दवा एवं बिना आॅपरेशन के रोग निवारण की प्रभावशाली विधि है जिसका कोई साइड इफैक्ट नही है।

न्यूरोथैरेपी कैसे काम करती है ?
कभी आपके हाथ, पैर, कमर या गर्दन में दर्द होता है तो आप क्या करते हैं? जाहिर है आपका जवाब होगा कुछ नही बस जब हाथ में दर्द है तो हाथ को दबाते है गर्दन में दर्द है तो गर्दन को दायें बायें घुमाते हैं। ऐसा हम इसलिए करते है कि कही न कही हमें ऐसा करने से आराम मिलता हैं। असल में यही वे प्वांटस है जहाँ पर अनुशासित तरीके से नसों पर दबाब या रक्त का प्रवाह निश्चित समय के लिये बढाया जाय तो रोग को दूर करने में वांछित परिणाम सामने आते हैं। यह पुर्ण रूप से शरीर को प्राकृतिक तरीके से ठीक करता है क्योंकि शरीर को ठीक करने की प्राकृतिक शक्ति शरीर में ही होती है।

न्युरोथैरेपीः
- एक वैज्ञानिक और होलोस्टिक ( दैहिक, मानसिक, आत्मिक) उपचार है।
- शरीर की रोग से क्षतिपुर्ति के लिए प्राकृतिक सन्तुलन बनाने मे मदद करती है इस प्रकार शरीर के स्वतः उपचार के लिए प्रेरित करती है।
- सिर्फ बीमारी ही नही बल्कि सम्पूर्ण शरीर क्रिया तंत्र को ठीक करती हैं।
- इसका कोई साइड इफैक्ट नही होता।
- प्राकृतिक जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है।

न्यूरोथैरेपी किन रोगों का उपचार करती है ?
गर्दन, कन्धे, पीठ, टाँग, एड़ी तथा पैर का दर्द, गर्दन का दर्द ‘सरवाइकल स्पोन्डीलोसिस’, गर्दन की जकड़न, चक्कर आना कन्धे का दर्द, कन्धे की जकड़न,, बाजू की नस का दर्द, अंगूठे मे दर्द, जकड़न, कुहनी का दर्द पीठ दर्द, टाँगो का दर्द, कमर का दर्द, सलिप डिस्क, पैरों की एडि़यों का दर्द, पैर का लकवा, पिण्डिली में ऐंठन, घुटनो का दर्द, सायटिका, कुल्हे तथा जाघ का दर्द हृदय तथा रक्तसंचार के रोग, श्वास प्रणाली के रोग, दमा, खाँसी, फेफड़ो की बीमारियाँ, छाती की हड्डियों का दर्द पाचन तंत्र के रोग, लिवर के रोग, पिताशय के रोग, पेट गैस, पेट दर्द, नाभिचक्र का ठीक नही रहना, जोड़ो, हड्डियों, मांसपेशियो के रोग नसों में दर्द, मस्तिष्क तथा स्नायु तंत्र के रोग, लकवा, सेरेब्रल पलसी, पारकिनसन डिसीज, मिरगी, माइग्रेन

Neurotherapy By Dr. Ajay Gandhi

श्री अजय गांधी जी को WHOPWS मे सेवा देने के लिए धन्यवाद। श्री अजय गांधी पुरे भारत के नयूरोथेरेपी के अध्यक्ष हैं। इन्होंने बिहार के नवादा ज़िले मे बहूत सारे रोगियों का इलाज किया है।

बहूत सारे जवांट का दरद महज़ ६ सेकेनड मे दुर किया है और इसके अपार सफलता के चलते नवादा के लोगो ने नयूरोथेरेपी सेनटर खुलवाने का माँग किया है। WHOPWS के प्रेसीडेंट श्री रणजीत कुमार जी ने इस काम को करने का मन वनाया है और डा० लाजपत राय मेहरा इन्स्टीट्यूशन के साथ मिलकर बिहार और नारथ इसट मे नयुरोथेरेपी और योगा के जरिए विना दवाई के लोगो का निरोग किया जाएगा।

image
Some Useful documents for download
Annexure 1_Dr.MehraDownload
Annexure 2 Uniqueness of LMNTDownload
Annexure 3_FAQ booklet_New_HindiDownload
Annexure 4_From020-RESEARCH BY GURUJIDownload
Centres List North EastDownload
COMPLETE LIST OF MP STUDENTS TRAINED AT SURYAMALDownload
Dr_Gudsoorkar on GurujiDownload
FINAL All india list of LMNT centres & therapists Aug 4, 2014Download
gudsoorkar_Why I want to nominate DrDownload
GURUJI WITH JUDGES AT HIGH COURTDownload
Guruji’s visit to Sri Aurobindo Society (SAS), Pondichery in NovemberDownload
How centers function in the rest of IndiaDownload
IVY HOSPITAL PHOTOS-Annexure 9Download
JINDAL - DELHI PHOTOSDownload
JINDAL LMNT CAMP AT dHAMNODDownload
LIST OF CAMPS BY SMSRSSDownload
LIST OF LMNT THERAPISTS ABROADDownload
LIST OF MP STUDENTS TRAINED AT SMLDownload
LMNT CAMPS FROM INTERNETDownload
MP Students list typed by me with batchDownload
New Findings from Vol 3 - 10Download
NT and Rural healthDownload
NT AUR AAJEEVIKADownload
Parliamentarians' Forum on HIVAIDS PHOTOSDownload
Go On Top